
रायगढ़, 15 अप्रैल ।धर्मजयगढ़ से कापू मार्ग पर स्थित मड़वाताल घाट के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सेंमल की कच्चा लकड़ी और गुड़ से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया । हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। और वहीं सहचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही कापू थाना प्रभारी रोहित कुमार बंजारे अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं। हादसे के बाद मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।