
कोरबा, 9 अप्रैल । जिले में जुआ, और मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। 8 अप्रैल 2025 की देर रात थाना उरगा पुलिस ने ग्राम उमरेली स्थित शराब भट्ठी के पास जुआ खेल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में अंकित महंत, निवासी कोरवा पारा, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा, चंद्रकांत देवांगन, निवासी देवांगन पारा, चांपा, जिला जांजगीर-चांपा, सनत कुमार यादव निवासी ईमलीडुग्गु थाना कोतवाली, जिला कोरबा शामिल हैं। आरोपितों के कब्जे से पांच हजार नकद, 52 पत्ती ताश और 5 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।