
बलरामपुर, 7 अप्रैल । जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते रविवार की देर रात स्टेडियम ग्राउंड भनौरा में किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच कर्रा राजपुर एवं वाड्रफनगर के बीच खेला गया। वाड्रफनगर की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच दहेजवार एवं इदरी के मध्य खेला गया जिसमें दहेजवार की टीम विजेता रही। दोनों मैच काफी रोमांचक रहा। अंतिम तक दर्शकों में मैच को लेकर रोमांच बना रहा।
मैच के बाद नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित ने आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि गांव-गांव में ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि जो क्षेत्रीय खेल प्रतिभाएं हैं उन्हें मौका मिल सके। मेरा प्रयास रहता है कि ऐसे खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित कर सकूं ताकि आयोजन अधिक से अधिक हो। युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्रवण सोनी एवं उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मंटू ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया है।
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश सम्बल सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य विनय पाठक, बीडीसी दीपक गुप्ता, सीबी सिंह, सरपंच अरविंद मिंज सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रहें।