
*नव वर्ष की नई शुरुआत नगर के वार्ड क्रमांक के 9 में स्थित हनुमान अष्ट बावड़ी मंदिर में ब्रह्म ध्वज फहराया गया*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
भारत के नववर्ष विक्रम संवत 2082 के इस नववर्ष की नई शुरुवात थांदला नगर के वार्ड क्रमांक 09 मे स्थित हनुमान अष्ट बावड़ी मंदिर मे ब्रह्म ध्वजा फहराया गया और सूर्य देव को अर्घ दिया जाकर एक पुस्तक जिसमे समस्त संवत ,पंचांग की रचना, विक्रमादित्य युग,गुड़ी पड़वा, झूलेलाल का अवतरण, धर्म संसार, सांस्कृतिक महत्त्व, खगोलीय महत्व, काल गणना, वैदिक घड़ी का महत्त्व है उसका विमोचन भी किया गया। उक्त आयोजन के पश्चात् जिला कलेक्टर महोदय श्रीमती नेहा मीना जी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान *अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में स्थित माँ पद्मावती नदी की साफ सफाई एवं गहरीकरण कार्य पंडित श्री धार्मिक आचार्य द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन मलार्पण कर शुभारंभ किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, एवं पार्षद श्री समर्थ उपाध्याय, श्रीमती माया सचिन सोलंकी, श्री राजू धानक, श्रीमती भूमिका आशीष सोनी, श्री जगदीश पटेल, श्री अशोक अरोरा, विश्वास सोनी, किशोर आचार्य, श्री लक्ष्मण राठौड़, मोंटू उपाध्याय,भेरू महते,कमल परमार, श्रीमती सुनीता पंवार, मुकेश चौहान, दीपक राठौड़, बावड़ी मंदिर के महंत श्री नारायणदास जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश जायसवाल द्वारा बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान गुड़ी पड़वा से शुरू होकर लगातार 90 दिवस तक सतत रूप से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है,जिसमें सर्व प्रथम (1) व्यापक योजना तैयार करना वर्षा संचयन जल प्रणाली को बढ़ावा देना देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन,(2)जल प्रदूषण नियंत्रण एवं जल शुद्धीकरण (3) जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना (4) तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाना (5 )जागरूकता अभियान चलाना है। इस अवसर पर नगर परिषद उपयंत्री पप्पू बारिया, पारसिंह पारगी, अंशुल सिँह परिहार, स्टोर प्रभारी प्रताप कामलिया एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण, आमजन भी उपस्थित रहे।