
मांडव (संवाददाता विजेंद्र चिंटू पाल ) वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखी गई मांडव का जंगल जलने के बाद भी वन विभाग की टीम अभी तक नहीं जाग़ पाई
मांडव क्षेत्र में यहां पर वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखी गई है दो माह के अंदर दो तेंदुए की मौत हुई है इसका कोई जिम्मेदार वन विभाग या अन्य कोई व्यक्ति है इसकी कोई जानकारी अभी तक किसी को बताई नहीं ऐसा लगता है वन प्राणियों की हत्या आम लोगों तस्कर द्वारा की जा रही है उसे वन विभाग छुपा रहा है आम लोगों पर भी जंगल जलाने पर भी कोई कार्रवाई आज तक वन विभाग द्वारा नहीं की गई है
मांडव क्षेत्र की गहरी खाई में मृत अवस्था में तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए के शव की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मांडव सब रेंज के रेंजर भूवान सिंह मंडलोई वन विभाग के अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृत अवस्था में तेंदुआ मिला है। जहां तेंदुआ मृत अवस्था में मिला वह क्षेत्र धामनोद वन परिक्षेत्र में आता है ऐसे में धामनोद वन परिक्षेत्र से भी वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। मांडू के श्री मंडलोई ने बताया कि यह तेंदुआ करीब 1 से 2 वर्ष के बीच का है। और करीब तीन दिनों पूर्व इसकी मौत हो गई थी अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है। दाहिने पैर का पंजा भी कटा हुआ है।
तेंदूए के दाहिने पर का पंजा नहीं होने के कारण इंदौर एसटीएफ टीम को सूचना दी गई है जहां से डाक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचेगी और तेंदुए के कटे हुए पंजे का पता लगाएगी इसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम पहुंचकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। मौके पर वन परिक्षेत्र धामनोद के विवेक पटेल क्षेत्र सहायक कमल सिंह बघेल बीट गार्ड दिलीप पाटीदार मौके पर उपस्थित है।