
इंदौर —– श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज सिलावट पूरा के तत्वाधान में 25 मार्च 2025 मंगलवार को प्रातः 7:00 से 9बजे तक साहू समाज सिलावट पूरा से प्रभात फेरी कलश यात्रा में 201 कलश लेकर महिलाएं एवं बालिकाएं भाग लेंगी साथ ही घोड़ा बग्गी, बैंड बाजे, के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि सिलावट पुरा से बियाबानी चौराहा होते हुए केला देवी माता मंदिर, होते हुए वैष्णव कन्या विद्यालय, होते हुए राज मोहल्ला चौराहा होते हुए, मालगंज चौराहा, से कांच मंदिर, नरसिंह बाजार, होते हुए पुनः सिलावट पूरा धर्मशाला पर समापन होगी जिसमें समाज की सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बालक,बालिकाएं भाग लेंगे उसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे कमला नेहरू धर्मशाला पर साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी को भोग लगाया जाएगा दोपहर 2:00 बजे साहू नगर धर्मशाला पर मां कर्मा देवी को भोग लगाया जाएगा 3:00 बजे कर्मा कृष्णा मंदिर धर्मशाला कर्मा नगर पर भोग लगाया जाएगा 4:00 बजे सत्यनारायण भगवान मंदिर सिलावट पुरा साहू समाज धर्मशाला पर भोग लगाया जाएगा एवं शाम 5:00 बजे साहू नगर साहू समाज धर्मशाला पर मां कर्मा देवी जी की महा आरती की जाएगी एवं शाम 6:00 बजे ही मां कर्मा देवी जी को माल्यार्पण किया जाएगा उसके पश्चात साहू नगर धर्मशाला पर ही भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया हैं जिसमें हजारों की संख्या में साहू समाज के समाज बंधु भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे उक्त जानकारी साहू समाज के संरक्षक दिनेश देवीलाल साहू एवं ओमप्रकाश साहू एवं साहू समाज के अध्यक्ष जीवन मांगीलाल साहू ने संयुक्त रूप से दी