
अररिया,06 मार्च। बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल इकाई की बैठक गुरुवार को सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई,जिसमें होली जैसे पर्व को लेकर आपस में होली मिलन किया गया।एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया गया।आयोजित बैठक और कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण दास उर्फ भानू एवं विद्यानंद पासवान ने की।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रकवि पद्मश्री से सम्मानित सोहनलाल द्विवेदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।मौके पर विनोद कुमार तिवारी ने उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा की।26 मार्च को पटना में बिहार राज्य पेंशनर समाज के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए सदस्य हरिशंकर झा एवं विश्वनाथ पासवान को अधिकृत किया गया।पेंशनर समाज के क्षतिग्रस्त भवन को बरसात से पूर्व जनसहयोग से दुरुस्त करवाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर सिंचाई विभाग के सेवानिवृत सुकदेव मिश्र,राधाकांत झा एवं डाक विभाग से सेवानिवृत नारायण पासवान को संस्था की सदस्यता दिलाई गई।