
अररिया,14 फरवरी। जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत ला रहे एक शराब तस्कर को 90 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है।बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मिले गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराब तस्कर सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी वार्ड संख्या छह का रहने वाला है।पुलिस ने शराब और हीरो सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।पूर्व से ही इन पर बसमतिया थाना और बीरपुर थाना मद्य निषेध मामले में प्राथमिकी दर्ज है।
बीरपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।इस मामले में 585 लीटर शराब की बरामदगी की गई थी।वहीं बसमतिया थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।जिसमें इसके पास से 279 लीटर शराब की बरामदगी की गई थी।
बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामलों में ये फरार थे।अन्य आपराधिक मामलों का पता लगाये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही।