
चतरा, 31 जनवरी । टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना जीएम कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएम अमरेश कुमार संचालन अनूप भगत ने किया।
सीनियर मैनेजर (माइनिंग) रामानुज रॉय के सेवानिवृति पर पर उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में जीएम आम्रपाली अमरेश कुमार ने अंग वस्त्र और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर जीएम ने कहा कि रामानुज रॉय 1990 से कोल इंडिया के बीसीसीएल से अपनी सेवा शुरू किया था। सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में ये 2021 से अपनी सेवा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा आम्रपाली में दिया। मौके पर रामानुज रॉय ने कहा कि कार्य के दौरान आम्रपाली में वरीय अधिकारियों समेत सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने आम्रपाली के रैयतों के सहयोग के प्रति भी आभार जताया। मौके पर जीएम अमरेश कुमार, पीओ मो अकर्म, मैनेजर एस के सिन्हा, केके पांडा, एस के गुप्ता, अनूप कुमार भगत, डी साहू, आलोक रंजन समेत कई उपस्थित थे।