शरद पूर्णिमा के अवसर पर मठ वाला कुआं माता मंदिर पर आज हवन कर रात्रि को धार्मिक आयोजन व गरबे
थांदला से (विवेक व्यास माधव , एक्सप्रेस) थांदला नगर में स्थित मठ वाला चौराहा पर आज 20 अक्टूबर बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर समिति द्वारा हवन पूजन कर
रात्रि में 8:30 से गरबो का आयोजन किया जाएगा जो रात्रि के 12 बजे तक चलेगा रात्रि 12 बजे महाआरती की जाएगी वहीं महा प्रसादी में साबूदाने के खीर का वितरण किया जाएगा साल में कुछ न कुछ ऐसी तिथियां होती हैं, जो बेहद शुभ मानी जाती हैं। इस दौरान कई काम करने से मनचाह फल मिलता है और कई बिगड़े काम तक बन जाते हैं। जैसे- पूर्णिमा को ही ले लीजिए। वैसे तो पूर्णिमा का अपना महत्व होता है, लेकिन बात जब शरद पूर्णिमा की होती है तो इस तिथि को खास माना जाता है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस साल शरद पूर्णिमा 20 अक्टूबर 2021 आज बुधवार के दिन है। इस दिन मंदिरों में और लोग अपने-अपने घरों में मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं और उनसे मन चाह फल भी मांगते हैं। कहा जाता है कि अगर इस दिन पूरे तन-मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाए, तो हर मुराद पूरी होती है। लेकिन क्या आप इस दिन के महत्व के बारे में जानते हैं? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
सभी श्रधालुओं से मठवाला कुआँ समिति अध्यक्ष व समाजसेवी कमलेश जेन समिति के सचिव व समाजसेवी किशोर पडियार समिति के सयोंजक व भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने आह्वान किया है कि इस धर्मलाभ में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ ले