मथुरा : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से बीएसए पुलिया पर संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में ई-रिक्शा ,ऑटो रिक्शा पर निशुल्क रिफ्लेक्टर लगायें साथ ही रिफ्लेक्टर लगाओ दुर्घटना बचाओ अभियान चलाया गया । अभियान का शुभारंभ यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने किया । इस अभियान के अंतर्गत इस ठंड में धुंध के कारण के सड़क पर चलते समय जो वाहन दिखाई नहीं देते हैं पीछे चलने वाले वाहन को दिखाई ना देने पर दुर्घटना का सबब बनते हैं ऐसे वाहनों पर पीछे से रिफ्लेक्टर लगाते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हुए नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी । यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा इस मौसम में वाहन चालक आगे चल रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी 50 मीटर पीछे रखें साथ ही अपने वाहन पर आगे सफेद,साइड पर पीली , पीछे लाल रिफिलेक्टर जरूर लगाए जिससे दुर्घटनाएं नहीं होगी । इस अवसर पर विनोद दीक्षित ने बताया यह अभियान लगातार समिति और यातायात पुलिस के सहयोग से चलता रहेगा । इस अभियान यातायात पुलिस से टीएसआई मोहम्मद इलियास , टीएसआई मुकेश कुमार , टीएसआई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार , हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, हेड कस्टेबल अश्वनी कुमार , ब्रज यातायात से कुलदीप शास्त्री विपिन ओझा, नमन अग्रवाल ,हेमंत वर्मा ,दीपक गुप्ता, अनिल पंडित कुलदीप पाराशर, गौरव सक्सेना , सुनील चौधरी आदि रहे शमिलl