मठ वाला कुआँ कालीका माता मंदिर गरबा महोत्सव समिति द्वारा पुरुस्कृत किया गया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में मठ वाला कुआ गरबा महोत्सव समिति द्वारा माता मंदिर पर चमचमाती लाइट ओर शानदार वेशभूषा ओर लड़के व लड़कियों और महिलाओं द्वारा सुंदर गरबा किया गया निर्णायक द्वारा निर्णय कर अच्छे खेलने वालों को सचिव किशोर पडियार व अध्यक्ष कमलेश जैन, अर्जुन सोनी, अजय सेठिया,समर्थ उपाध्याय , समकित तलेरा अन्य सदस्यों द्वारा सम्मान व पुरुस्कृत किया। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आज यानि मंगलवार के दिन नवरात्रि का कल सातवां दिन है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति पर आने वाले आकस्मिक संकटों की रक्षा होती है. मां दुर्गा का यह स्वरूप शत्रु और दुष्टों का संहार करने वाला होता है
कहते हैं कि नवरात्री के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना करने से भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय जीवन में कभी नहीं सताता है. मां कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण का होता है. रंग के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहा जाता है. मां कालरात्रि की 4 भुजाएं होती हैं. कहते हैं कि मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए ही ये रूप धारण किया था. कहा जाता है कि जो भक्त मां की सच्चे मन से पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती ह
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करके मां का स्मरण करें. इतना ही नहीं, मां कालरात्रि को अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ का नैवेद्य श्रद्धापूर्वक अर्पित करें. इसके बाद मां को उनका प्रिय पुष्प रातरानी अर्पित करें. इसके बाद मां की पूजा कथा करें और मां कालरात्रि के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद मां की आरती करें. मान्यता है कि मां कालरात्रि को गुड़ जरूर अर्पित करना चाहिए. साथ ही इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. इसलिए ब्राह्माणों को दान अवश्य करें. बता दें मां का प्रिय महोत्सव में भक्तो की अपार भीड़ के साथ रंगीन, चमचमाती ओर सुंदर सुंदर वेशभूषा के साथ लड़के लडकिया महिलाए पुरुष भी माँ की आराधना में लीन है वही पुलिस प्रशासन व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान द्वारा नगर में प्रमुख चौराहो पर भृमण किया। नवरात्रि की शुभकामनाए