रायपुर दुर्ग 13 जनवरी । दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना इलाके में बीती रात एक तेज रफ्तार बुलेट वाहन ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शंकर नगर निवासी एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
माेहन नगर पुलिस ने आज साेमवार काे बताया कि शंकर नगर निवासी दो युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे, इस दाैरान उनकी तेज रफ्तार बुलेट माेटरसाइकिल ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विवेक उमरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक संगीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक काे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।