अररिया, 09 जनवरी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया आ रहे हैं। जहां वे विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ करोड़ों रुपये मूल्य के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम अनिल कुमार ने विभिन्न स्थानों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।
कुर्साकांटा सुंदरनाथधाम हेलीपैड पर नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार,सिकटी सीडीपीओ अहमद रजा खां,कुर्साकांटा सुंदरनाथधाम मंदिर में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सानियाल कुमार,अररिया के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा,कुर्साकांटा मनरेगा के पीओ सतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की तैनाती है।
रानीगंज हांसा हेलीपैड पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान और रानीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,रामपुर गांव में जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार,डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास,लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक विनय कुमार झा और जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की गई है।रानीगंज हांसा गांव में तालाब तथा स्टॉल निर्माण कार्य को लेकर डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार,मनरेगा के डीपीओ अफरोज आलम, डीआरसीसी मैनेजर गजेंद्र कुमार,प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में फारबिसगंज के डीसीएलआर अमित कुमार,डीईओ संजय कुमार,शिक्षा विभाग के डीपीओ गोविंद कुमार और रोहित कुमार चौरसिया की प्रतिनियुक्ति है।रानीगंज के हांसा गांव में पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए डीटीओ सुशील कुमार की तैनाती है।