रायपुर/जशपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ते जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर जारी है।छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। यहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे लगातार सर्द हवाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में फिलहाल आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने शीतलहर और तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है।सरगुजा संभाग स्थित प्रदेश का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सुबह के वक्त तापमान 1.2 डिग्री के पास पहुंच गया । जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रों में खेत-खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर सुबह जमी ओस की बूंदें दिखने लगी है।बुधवार की रात में कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया, जिससे ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई।
मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है। अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।उसके बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।