खैरागढ़, 2 जनवरी । छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार सुबह पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ाघाट चौक के पुल से गुजरते समय ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक युवक की लाश और एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई देखी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि युवक की हत्या की गई है या सड़क दुर्घटना का शिकार होने से उसकी मौत हुई है, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।