निप्र, जावरा ( लखन पंवार) एमपी के रतलाम ज़िले की आलोट विधानसभा क्षेत्र के डुमाहेड़ा पंचायत पानी की समस्या से त्रस्त हैं, एक ओर सरकार जहां हर घर पानी पहुंचाने की केंद्र ओर राज्य स्तर पर योजनाएं बना रही हैं तो दुसरी ओर ज़मीनी हकीकत में कई ऐसे गांव हैं जहां योजना तो ठीक है पानी ही नहीं हैं, रतलाम ज़िले कि डूमाहेड़ा एक ऐसी ही पंचायत है जहां ग्राम वासियों ने बताया कि पंचायत में कई ट्यूबवेल पानी की उपलब्धता के लिए लगाए गए लेकिन पानी पर्याप्त रूप से मिला नहीं सिंचाई के लिए कुएं पर निर्भर है वे भी ग्रीष्म ऋतु आने से पहले साथ छोड़ देते हैं इसी लिए जो कम पानी फसल होती हैं किसान वहीं उपज लगाते हैं, किसानों द्वारा बताया गया कि पंचायत के ग्राम तलावली में पर्याप्त पानी है जब तलावली में जल व्यवस्था की जानकारी ली गई तो एक युवा किसान मोटरसाइकिल पर पानी की कैन कुएं से भर कर ले जाता पाया गया जहां किसान ने बताया कि तलावली में पानी पर्याप्त नहीं हैं जो ट्यूबवेल थीं उस में पानी नहीं है कुछ किसानों का मानना था कि यदि तलावली से लगे एक तालाब का पानी मिल जाए तो शायद कुछ दिनों तक किसानों को लाभ हो वहीं किसान यह भी कह रहे थे कि वह तालाब बड़ावदा नगर परिषद् क्षेत्र से जुड़ा है उस तालाब को उपयोग में नहीं ले सकते , पंचायत में जनवरी के पहले ही दिन ताला लगा पाया गया वहीं पंचायत में दिन में भी स्ट्रीट लाइट रौशन थीं सरपंच ने कॉल रिसीव नहीं किया वहीं ग्राम वासियों ने बताया कि सचिव को हम जानते नहीं वह सैलाना क्षेत्र से आते हैं शायद इसी लिए दिखाई नहीं देते वही सहायक सचिव से कुछ कार्य होता हैं तो कह देते हैं । पंचायत में पेयजल के संबंध में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या नहीं है पानी के लिए एक ट्यूबवेल लगवाया था यदि पानी की समस्या होगी तो उसमें सुधार करेंगे।
Related Stories
January 4, 2025
January 2, 2025