निप्र, जावरा एमपी के रतलाम ज़िले के जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभुलाल चंद्रवशी के पंचायत क्षेत्र भूतेड़ा पंचायत में सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा स्वीकृत दस लाख की सांसद निधि से मांगलिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हेतु भूमिपूजन किया गया, जिस हेतु निर्माण कार्य से पहले प्रारंभ में भूमिपूजन रतलाम ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी वहीं भूतेड़ा पंचायत कि वर्तमान अध्यक्ष पिंकी धर्मेंद्र वसुनिया एवं उपसरपंच गोवर्धन लाल चौधरी द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव घनश्याम दास बैरागी, सहायक सचिव विनोद पाटीदार, सुमन बघेल सहायक इंजिनियर, पंच बसंती लाल पाटीदार, राजेंद्र सिंह सोलंकी, मांगीलाल पंचाल, जीवन पुरी गोस्वामी, अनोखीलाल चौधरी दिनेश बोड़ाना , बनकट भीलवाड़ा वही कई ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे।
Related Stories
January 4, 2025
January 2, 2025