इंदौर – दिनांक 08 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध नियंत्रण व सड़कों पर सुरक्षित यातायात एवं एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में शराब /नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में कल दिनांक 7/10/2021 को विजयनगर व लसूड़िया क्षेत्र मे डीएसपी यातयात उमाकान्त चौधरी एवं उनकी सभी अधिकारियों की टीम के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रॉंग साइड चलने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान रात्रि मे सत्य साईं चौराहे की ओर से एक आईसर MP09GE3412 तेज गति में अनियंत्रित रूप से आ रही थी, जिसे पुलिस ने रोका जिसमें ड्राइवर बिना लाइसेंस और ड्रिंक किया हुआ पाया गया जो निश्चित रुप से कई लोगो को दुर्घटना का शिकार बनाता। मौके पर सूबेदार विवेक परमार और उनकी टीम के द्वारा रोककर वाहन को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 3/181,115/194(2),185 की कार्यवाही की गई, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 8/10/2021 को 35000/- के दंड से दंडित किया गया, जो कि एक ही गाड़ी पर किये जाने वाला अधिकतम जुर्माना है। पुलिस द्वारा विगत 03 दिन में 75 से अधिक वाहनों पर इस क्षेत्र मे कार्यवाही की गई।
अतः आम जनता से अनुरोध है की यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाएं। सुरक्षित- चलें, सुरक्षित- रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे।