जिले के कई गांवों में आधी रात को हुई ओलावृष्टि
झांसी, 29 दिसंबर । शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश व ओलावृष्टि के बाद कई स्थानों पर कोहरे के साथ ही ठंड की ठिठुरन भी बढ़ गई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि ने फसलों को चौपट कर दिया। दस मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने खेतों में सफेद चादर बिछा दी। बारिश और ओलावृष्टि से एकाएक मौसम परिवर्तित हो गया। ठंड की ठिठुरन के बढ़ने के साथ ही तापमान भी सात डिग्री तक लुढ़क गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आगे बारिश का दौर थम जाएगा, लेकिन पूरे प्रदेश में बारिश होने से अब कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी। शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि 11 एमएम बारिश का होना भी बताया जा रहा है।
झांसी में लगातार करवट बदल रहे मौसम के चलते पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था। दिन में तेज धूप और रात में ठंड बढ़ने के चलते बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया था। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद मौसम ने करवट बदल ली।
मऊरानीपुर के इन गांवों में हुई ओला वृष्टि
आधी रात के बाद महानगर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। आधा घंटे से अधिक समय तक बारिश होने से गलिया तरबतर हो गई। वहीं, मऊरानीपुर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। यहां के हरपुरा, पंचमपुरा, मथुपुरा,चुरारा,तकटौली, मैलवारा आदि गांवों में ओलेवृष्टि हुई हैं। इससे खेतों में खड़ी फसल बिछ गई और उनको भारी नुकसान पहुंचा है। किसान एकत्रित ओलों को हाथों में रखकर दिखाते हुए नजर आए।