निप्र,जावरा रतलाम ज़िले के जावरा में यातायात के नियमों को सख़्ती से लागू कर जनजागरूकता के साथ यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लेने वाली जावरा यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू वाजपेयी ने प्रवेश निषेध क्षेत्र में सीमेंट से भरे ट्रक पर कि चालानी कार्यवाही सूबेदार वाजपेई ने बताया
कि जहां ट्रक
पाया गया वह जनसंख्यात्मक क्षेत्र हैं और जावरा ओवर ब्रिज पर पहले भी हादसे हुए हैं और 16 टायर ट्रक प्रतिबंधात्मक क्षेत्र में गया है जिस पर चालानी कार्यवाही के लिए उसे रोका हैं सुबह 10 से शाम 8 के बीच यदि कोई बड़ा वाहन आता है तो चालानी कार्यवाही की जाएगी अभी 12 बजे के समय यह ट्रक पकड़ा गया है यह स्कूल टाइम ओर ऑफिस टाइम का समय है कार्यवाही होगी ।