महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया
ujjain/गत दिवस श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंडे पुरोहितों कर्मचारीयो के द्वारा पैसे लेकर दर्शन करवाने गबन घोटाले के मामले को लेकर प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया
मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को पद से हटाया . हालांकि मंदिर समिति के नए प्रशासक कौन होगा इसका फैसला नहीं हो पाया है
खींचतान के बाद फैसला
गणेश धाकड़ दो बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 14 अगस्त 2024 को गणेश धाकड़ को महाकाल मंदिर समिति के प्रशासन की दूसरी बार कमान मिली थी. इसके पहले वो 2021 से 2022 तक मंदिर प्रशासक रहे थे. यह बड़ा फैसला महाकाल मंदिर में एक हफ्ते से कर्मचारियों और पुरोहित के साथ प्रशासनिक अमले में चल रही खींचतान के बाद लिया गया है
एक साल का था कार्यकाल
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने प्रशासक के रूप में शासन ने गणेश कुमार धाकड़ को 14 सितंबर 2021 को नियुक्त किया था. 1 साल 7 दिन के बाद 21 सितंबर 2022 को गणेश धाकड़ को हटाया गया और संदीप सोनी को मंदिर समिति का प्रशासक बनाया गया. मंदिर में आग लगने की घटना के बाद संदीप सोनी को हटाकार मृणाल मीणा को मंदिर प्रशासक बनाया गया.
[दोबारा मिली जिम्मेदारी]
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक रहे मृणाल मीना को 10 अगस्त को शासन ने आदेश कर बालाघाट का कलेक्टर बना दिया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर महाकाल मंदिर समिति का नया प्रशासक एडीएम अनुकूल जैन को नियुक्त कर दिया. एक दिन बाद ही प्रशासक रहने के बाद शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने पहले मंदिर समिति के प्रशासक रहे गणेश धाकड़ को 14 अगस्त को दोबारा प्रसाशक के पद पर नियुक्त किया था