MADHYAPRADESH/मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध से जुड़ी 19 योजनाओं में से 16 को मंजूर किया गया है।
उज्जैन महाकुंभ पर फैसला
उज्जैन महाकुंभ के लिए 29 किलोमीटर का घाट बनाया जाएगा। यह शनि मंदिर से शुरू होकर रामघाट तक बनाया जाएगा। इस पर सरकार 71 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मोहन यादव कैबिनेट ने लिए ये फैसले
सिंहस्थ महाकुंभ के लिए 29 किलोमीटर घाट बनेगा
आदिवासी आबादी के लिए योजना बनाई जाएगी
धरती आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना लागू होगी
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पूरा लाभ मिले इससे सुनिश्चित किया जाएगा
11 केवी के फीडर को सोलर प्लांट से जोड़ा जाएगा
सोलर परियोजना पर प्रति मेगावाट चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
किसानों को 100 फीसदी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है
मध्यप्रदेश को पूरी तरह सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है
राज्य में पंचायतों में अटल सेवा ग्रामीण सदन बनाए जाएंगे। समस्याओं के समाधान के लिए काम होंगे
अब राज्य में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता को स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा