“युवा वो हैं… जिनके पैरों में गति, हाथों में शक्ति और भविष्य के लक्ष्यों के लिए दृष्टि है /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
अध्यात्म और आधुनिकता का संगम बनेगी बाबा महाकाल की नगरी..
उज्जैन में 46 करोड़ रुपए की लागत वाले IT पार्क का भूमिपूजन कर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाओं के संबंध में विचार साझा किए।
हमारा प्रयास है कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितयां औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त करें, साथ ही उद्यमिता के माध्यम से प्रौद्योगिकी एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे तकनीकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हो रही है।
भारत’ एक युवा देश है, जो अपने बढ़ते कदमों और दृढ़ संकल्प से विश्व के मंच पर अपनी अहम भूमिका सिद्ध कर रहा है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है
यह मंच निवेशकों को मध्यप्रदेश में अपार संभावनाओं के द्वार खोलने और राज्य की प्रगति में साझेदार बनने का आमंत्रण है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए https://investmp.in/ वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से निवेशक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 (GIS) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।