वामन जन्मोत्सव समिति ने श्री शर्मा के निवास पर जाकर उनका सम्मान अभिनंदन पुष्प माला दुपट्टा एवं मिठाई खिलाकर किया गया एवं यशस्वी कार्यकाल की बधाई दी
उज्जैन/ शहर के गौरव एडवोकेट श्री वीरेंद्र शर्मा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट फुल बेंच ने सीनियर एडवोकेट घोषित किया जैसे ही यह खबर लगी शहर में खुशी का माहौल बधाइयों का तांतां लग गया ,इस अवसर पर वामन जन्मोत्सव समिति ने श्री शर्मा के निवास पर जाकर उनका सम्मान अभिनंदन पुष्प माला दुपट्टा एवं मिठाई खिलाकर किया गया एवं यशस्वी कार्यकाल की बधाई दी
इस अवसर पर परिवार सदस्य के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं श्री वीरेंद्र शर्मा के पिता श्री जियालाल जी शर्मा का भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि यह सब बाबा महाकाल की कृपा एवं मेरे पुत्र की मेहनत एवं लगन का परिणाम है इतनी कम उम्र में सीनियर एडवोकेट की उपाधि प्राप्त की उज्जैन संभाग के सबसे कम आयु में सीनियर एडवोकेट बनने में उज्जैन के वीरेंद्र शर्मा प्रथम जिनकी आयु 48 वर्ष है।
आप क्रिमिनल मामलो के जानकार हैं। वर्ष 2001 से विधि व्यवसाय में कार्य कर रहें हैं। 50 से ज्यादा न्यायपुस्तकों में आपके न्याय दृष्टांत छप चुके हैं। इस दौरान आपने पुलिस ट्रेनिंग, कई लॉ कॉलेजों में विधि पर व्याख्यान दिए। नालसा में भी आप रजिस्टर्ड होकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की विधिक सहायता करते हैं। संभाग के कई चर्चित मामलों में आपने पैरवी की
आपने कई सांसद, विधायक, राजनेताओं के प्रकरण लड़े। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के भी आप अभिभाषक है
इस अवसर पर अभिजीत दुबे, रानी दुबे
विद्या शर्मा ,नीलम शर्मा, आदि परिवारजन मित्र उपस्थित थे