सूरजपुर, 19 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बुधवार देर रात एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान बोलेरो वाहन पलट गई। इस घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई और गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन गर्भवती महिला को भैयाथान से अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी गांव के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में अधेड़ महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान ही अधेड़ महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों में से दो को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। जबकि गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। अस्पताल में अधेड़ महिला की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।