इंदौर।– एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश एवं फ्यूचर इवेंटस् द्वारा औद्योगिक विकास व यहां के उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए आयोजित इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपों 2024 का शुभारंभ लाभगंगा एग्झीबिशन सेन्टर पर मुख्य अतिथि श्री हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त मध्य प्रदेश शासन इंदौर जोन 3 के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिथि महोदय ने एक्सपो के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उद्योगों को उन्नत बनाने और व्यवसाय को विकसित करने में यह एक्सपो मददगार साबित होगा। आपने कई स्टॉल्स का अवलोकन भी किया और एग्जीबिटर्स से उत्पादों और तकनीकी की जानकारी ली।
अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने कहा कि एक्सपो के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिकरण एवं व्यवसाय को नई दिशा मिलती है। इसी कड़ी में इस वर्ष यह 13 वा आयोजन दिनांक 13 से 16 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है ।
अध्यक्ष श्री योगेश मेहता और श्री अमय गोखले ने आशा व्यक्त की कि प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा यह इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपों लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुडे मैन्यूफैक्बरिंग इकाईयां, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रेडर्स आदि के लिए लाभदायक होगा । वर्तमान में इंदौर और आस पास के क्षेत्रों में उद्योगों के लिए काफी अच्छी संभावनाएं है क्योकि इंदौर औद्योगिक एवं व्यावसायिक दृष्टि से विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है । एक्सपो में इंजीनियरिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कम्पोंनेंट, कृषि संयत्रों, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक आदि उत्पादों एवं मशीनरी का प्रदर्शन किया जा रहा है।प्रदर्शनी में कई प्रमुख कंपनीया व कई बड़े कॉरपोरेट एवं छोटी माध्यम इकाईयां भी शिरकत कर रही है।
प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश निशुःल्क रखा गया है ताकि अधिक से अधिक उद्योगपतिगण एवं इस क्षेत्र से जुडे व्यक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें साथ ही नई तकनीकी की जानकारी लेकर अपने उद्योगों में इसको अपना सके ।
कार्यक्रम में एक्सपो संयोजक सर्वश्री प्रकाश जैन, रुचिल दोषी सहित हरीश भाटिया, प्रमोद ड़फरिया, कोषाध्यक्ष अनिल पालीवाल, नितिन तेंदुलकर, प्रमोद जैन, श्रेष्ठा गोयल, सी एम जैन, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र देवरा आदि कार्यकारणी सदस्य और बड़ी संख्या में उद्योगपति, एग्जिबिटर्स, विजीटर्स और गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री तरुण व्यास ने किया, आभार श्री प्रकाश जैन ने माना।
