प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे वर्चुअली संबोधित
उत्तर बस्तर कांकेर, 13 नवंबर 2024
झारखण्ड के आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं उनके वंशजों का भी सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का जिला स्तर पर एक दिवसीय आयोजन पी.एम.श्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के नर्तक दल द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी विभाग प्रमुख एवं जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जन जागरूकता शिविर का विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में आयोजन, विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विभागवार विभागीय गतिविधि हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, मोबाईल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान कार्ड वितरण, वन विभाग वनोपज से संबंधित वस्तुओं का स्टॉल, चिप्स ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आधार कार्ड, कृषि विभाग द्वारा पीएम-किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा हेल्प कार्ड आदि से संबंधित गतिविधि एवं किट प्रदाय किया जाएगा। आवास योजना-हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास गृह सौंपा जाना, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास वन अधिकार मान्यता पत्र, महिला एवं बाल विकास विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास-स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पाद सामग्री से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही पी.एम.जनमन एवं जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत् ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वन अधिकार अधिनियम्, पेसा अधिनियम, सतत् विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, छात्रावास-आश्रमों एवं प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकारी भाषा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।