पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी भारत की एक ऐसी हस्ती थे जिन्होंने अपने कार्यों एवं विचारों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया ।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के चंद्रभान नामक गांव में श्री भगवती प्रसाद उपाध्याय जी जैसे साधारण परिवार में जन्मे पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय का जीवन शुरुआत से ही संघर्षमय रहा , ढाई वर्ष की आयु में पिता का देहांत हो गया , कुछ दिनों बाद बीमारी के चलते माता का भी देहांत हो गया, राजस्थान के सीकर जिले में नाना जी के घर रहते थे तो जब दीनदयाल जी 10 वर्ष के हुए तब उनके सर से नाना जी की छत्रछाया भी चली गई, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी सीकर से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पास की जिस पर महाराजा श्री कल्याण सिंह जी ने पुरस्कार के रूप में ढाई सौ रुपए किताबों के लिए तथा 10 रूपए प्रतिमाह देने का निश्चय किया। कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक व अंग्रेजी साहित्य से एम ए करने और सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद भी पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय ने नौकरी करने की बजाय मानव सेवा कार्य का चयन किया ।
पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जयंती पर्व के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उज्जैन ग्रामीण के जिला सह संयोजक डॉ बी एल प्रजापति ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के सामने पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि- बलवंत महाशब्दे जैसे अच्छे मित्र और संघ के संस्कारों ने पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जैसे साधारण कार्यकर्ता को सदैव स्मरणीय बना दिया है इसलिए अच्छे मित्रो के माध्यम से पहले देश फिर शेष के संस्कारों को विकसित करने के लिए संघ कार्यों को समझने को संघ की शाखाओं तक पहुंचने का प्रयास करें , जिससे पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जैसे महान विचारकों के चिंतन को सदैव भारत माता की सेवा को समर्पित किया जा सके ।
जयंती पर्व कार्यक्रम के अवसर पर श्री भगवान सिंह आंजना, श्री मनोज जी चौधरी कमेड , श्री विकास जी पटेल सुरासा , भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के मंडल मंत्री श्री तेजकरण जी वर्मा, , बूथ समिति अध्यक्ष रतध सिंह गौड़, राहुल दायमा, धर्मेंद्र दायमा, भाजपा सक्रिय सदस्य रानी विश्वकर्मा, संजय गौड , कांतिलाल प्रजापत, मुन्नी बाई कुमावत, अंतरबाई,अन्नु प्रजापति, सुमित्रा वर्मा ,मानुबाई, सुनिता प्रजापति ,इंदर गौड, राहुल मंडलोई, सुनील गौड, राकेश मंडलोई, विकास प्रजापति,गोरव मंडलोई, अंकित विश्वकर्मा, राकेश मंडलोई, गोविंद दायमा, चैनसिह राठौर, आशिष वर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
उपरोक्त जानकारी संजय गौड द्वारा दी गई ।
संजय गौड
विक्रमादित्य नगर चक
9754137533