रायपुर, 8 नवंबर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार के प्रतिष्ठित भंसाली परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ एक जमीन विवाद को लेकर की गई शिकायत के बाद नगर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट के आदेश के बाद भा दं सं 1860 की धारा 294, 323, 34, 427, 448, और 451 के तहत सिविल लाइन थाने में सात नवंबर को दर्ज की गई है।
सिविल लाइन थाने से मिली जानकारी के अनुसारसिविल लाइन क्षेत्र में गृहमंत्री के शासकीय बंगले के पास की एक जमीन के विवाद में भंसाली परिवार के 9 सदस्य मुकेश भंसाली, जयंती भंसाली, राजेंद्र भंसाली, संजय भंसाली, गौरव भंसाली, सिद्धार्थ भंसाली, अंकित भंसाली, सौरभ भंसाली और छोटू भंसाली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले में पीड़ित प्रशांत कटेला ने उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
उक्त मामले में पीड़ित और भंसाली परिवार के बीच दोनो परिवारों ने सिविल लाइन की एक जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है।कुछ महीनों पहले भंसाली परिवार के तमाम सदस्य और कुछ अन्य लोग वहां बाउंड्रीवाल करने पहुंचे थे।जिसके बाद दोनों परिवारों में जमकर विवाद हुआ और प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।