इन्दौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रमंच द्वारा 5145वीं अग्रसेन जंयती के उपलक्ष्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ अग्रसेन चैराहा स्थित महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक से संस्था सदस्यों एवं समाजजनों की उपस्थिति में दिनांक 26.09.2021, रविवार को किया गया ।
जानकारी देते हुए संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि, महाराजा श्री अग्रसेनजी के 5145वें प्रकटोत्सव के अवसर पर संपूर्ण अग्रवाल समाज एवं समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं, इसी के संदर्भ में महोत्सव का शुभारंभ स्वरूप प्रतिवर्ष महाराजश्री की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं पूजन अर्चन संस्था अग्रमंच के सदस्यों द्वारा किया गया। आशीष गोयल ने बताया कि, इस वर्ष भी संस्था द्वारा प्रतिमा स्थल का फूलों एवं विद्युत सज्जा कर भव्य श्रंृगार किया गया एवं आकर्षक मंच लगाया गया । इस अवसर पर संस्था सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के समाजसेवियों द्वारा महाराज जी का अभिषेक पूजन कर महाआरती की गई एवं देश में अमन शांति, एकता एवं अखण्डता की कामना की गई।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनोदजी अग्रवाल, श्री पवनजी सिंघानिया, श्री निलेशजी अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के प्रकटोत्सव के शुभारंभ पर दुग्धाभिषेक के आयोजन की सराहना की एवं संस्था को बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री पवन सिंघल (क्रेन), श्री गोविन्द सिंघल (अध्यक्ष, केन्द्रीय समिति), श्री विष्णु बिंदल, श्री राजेश जी अग्रवाल (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), श्री राजेश बंसल, श्री नंदकिशोर कंदोई, श्री प्रहलाद जी दादा, श्री प्रयोग गर्ग, श्री अरविंद अग्रवाल (वैल्यूअर), श्री अनिल अग्रवाल (एकता दर्पण), श्री बबलू जी मित्तल, नवीन जी बागड़ी, श्रीमती पुष्पा जी किशन जी गुप्ता, श्रीमती मीना अग्रवाल सहित संस्था अग्रमंच की ओर से अभिषेक वर्षा गोयल, डाॅ. रितेश पूजा अग्रवाल, जीतू गोयल, राकेश अनिता अग्रवाल, अनुकुल सजल गोयल, डाॅ. राकेश अग्रवाल, आलोक गोयल, पिंकी गोयल उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपिका गोयल ने किया अंत में आभार श्रीमती प्रीति गर्ग ने माना। आयोजन में कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क को अनिवार्य किया गया है।