उज्जैन– राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के सभी पोस्ट ऑफिसों में पूलिस थाने में आपके अधिकार एवं एक गिरफतार व्यक्ति के अधिकार, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजन 2015 एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के महत्वपूर्ण प्रावधानों के होर्डिंग्स लगवाये जा रहे है।।
जिनका लोकार्पण कार्यकम माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में माननीय मुख्य न्यायधिपति महोदय, मप्र
उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा आज ऑनलाईन/वर्चूलमोड के माध्यम से किया गया है। इसी प्रकम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के द्वारा मोतीलाल नेहरू पोस्ट ऑफिस उज्जैन में एक कार्यकम का आयोजन पोस्ट ऑफिस विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया। जिसमें उक्त योजनाओं के होर्डिग का
लोकार्पण माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीअश्वाक एहमद खान एवं प्रबर अधीक्षक डाक विभाग उज्जैन श्री पी.एन. पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशागण द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग दुनिया का सबसे बडा नेटवर्क वाला डाक विभाग है जहां पर प्रत्येक आम व्यक्ति विशेष कर ग्रामीण जनों की पहुंच आसानी से उपलब्ध रहती है। जिले के सभी पोस्ट ऑफिसो में प्राधिकरण द्वारा आमजनों के उपयोग में आने वाली जन कल्याणकारी योजनाओ के होर्डिंग लगाये जाने से आम व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता एवं उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा बताया गया कि सभी पोस्ट ऑफिसों में विधिक सेवा प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे जो विधिक सेवा पाने वाले व्यक्तियों के द्वारा भर कर पोस्ट ऑफिस में ही दिये जा सकते है। तत्पश्चात पोस्ट मास्टर उक्त आवेदनों को निकटतम विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजेगा, जिससे आम व्यक्तियों को अपने गांव में ही निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त हो सकेगी। प्रबर अधीक्षक डाक विभाग उज्जैन श्री पी.एन पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उक्त योजना के संचालन में आम व्यक्ति विशेषकर ग्रामीणजनों की मदद करेंगे । उक्त कार्यकम में न्यायिक अधिकारीगण, विधिक सहायता अधिकारी, डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
