किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा भव्य समारोह आयोजित
जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष अवसर पर आयोजित समारोह स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ, 23 सितम्बर 2021। जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2021 को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत बीजग्रामों का शुभारंभ लाईव प्रसारण के माध्यम से किया गया। जिला स्तर पर इसके मुख्य अतिथि माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिला भाजपा अध्यक्ष थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा पदाधिकारी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष थांदला श्री दिलीप कटारा, अध्यक्ष नगर परिषद थांदला श्री बंटी जी डामोर, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामा श्री राधुभाई जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश वसुनिया, जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी अमलियार, अध्यक्ष भील सेवा संघ श्री अजय डामोर, पूर्व महामंत्री नगर झाबुआ श्री भुपेश सिंगोड़, रामा मण्डल अध्यक्ष श्री किशन जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया। माननीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं हार से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा अपना उद्बोधन दिया। जिसमें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा कृषकों के हित में एवं कृषकों की आय 4 गुना बढ़ाए जाने के लिए शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयास एवं कृषकों को उन्नत कृषक के रूप में विभिन्न प्रकार की फसल लेने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम की रूप रेखा उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत के द्वारा प्रस्तुत की गई।
कृषक उत्पाद संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि का वितरण एवं मिनीकिट का वितरण कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट (वेबकास्ट लिंकhttps:@@webcast-gov-in@mp@cmevents) मिन्टो हॉल भोपाल से सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से किया गया। भोपाल से आयोजित जन कल्याण और सुराज कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट जिला स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष न्यू भवन झाबुआ के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों तथा पंचायत मुख्यालयों पर भी किया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की योजनाओं से मिनीकिट, स्प्रिंकलर ड्रीप, केरिंग पाईप इत्यादि के कृषक हितग्राहीयों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस आयोजन में 12 कृषकों को सरसों मिनी कीट प्रदान कर लाभांवित किया गया एवं 13 कृषकों को सिचाई यंत्र का वितरण किया गया एवं 3 कृषकों को स्वाईल हेल्थकार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम कृषक उत्पाद संगठनों पर भी केन्द्रित था। जिले में कार्यरत विभिन्न कृषक उत्पाद संगठनों के मुख्यालयों पर जिले के प्रत्येक मण्डी मुख्यालय, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायतो पर भी उक्त कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के प्रसारण में विभिन्न प्रिंट/सोशल मिडिया (फेसबुक, व्हाटसऐप, ट्विटर, युटयूब, दूरदर्शन) के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों से जुड़ने का आव्हान किया गया था। लाईव टेलिकास्ट कार्यक्रम में कृषक पंजीयन हेतु लिंकhttps:@@webcast-gov-in@mp@cmevents पर कृषक द्वारा ऑनलाईन पंजीयन भी स्वयं के मोबाईल पर किया जा सकता था। अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के लाईव टेलिकास्ट कार्यक्रम में जुड़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम स्थल पर किसानों को कृषि संबंधि जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वैज्ञानिक श्री राजेश त्रिपाठी एवं वैज्ञानिक डॉ. जगदीश मौर्य के द्वारा दी गई। समारोह में बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। कृषकों ने इसका लाभ लिया। आयोजन में कृषि विभाग आत्मा परियोजना के उप संचालक श्री गौरीशंकर त्रिवेद्वी एवं बड़ी संख्या में कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल मुलेवा तकनीकी सहायक एनएफएसएम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आभार सहायक संचालक आत्मा परियोजना श्री एम.एस.धारवे के द्वारा किया गया।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।