निप्र जावरा (लखन पंवार) मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा ओर पिपलौदा जनपद क्षेत्र में पंचायत की स्ट्रीट लाइट्स दिन के उजाले में भी रौशन है जिम्मेदारों से जानकारी लेने पर पंचायत के मुख्य बिजली विभाग अधिकारियों को बिजली विभाग के मुख्य पंचायत के कार्य तंत्र को दोषी ठहरा रहे हैं जहां पंचायत का कहना हैं लाइन मेन कि ग़लती है स्ट्रीट लाइट बंद करने का कोई आप्शन नहीं दिया वहीं विद्युत विभाग में जानकारी लेने पर सुपरवाइजर का कहना हैं कि यह कार्य पंचायत के अधीन होता हैं वे स्ट्रीट लाइट बंद कर सकते हैं कोई समस्या हो तो आवेदन तो दे हम दिखवाए कोई केवल ख़राब हो तो उसकी व्यवस्था पंचायत कर सकती हैं क्योंकि पंचायत गांव की सभी स्ट्रीट लाइटों का एक ही मीटर होता हैं मीटर लगाते समय स्विच ऑन ऑफ की व्यवस्था कर देते है पंचायत जिम्मेदार रूप से व्यवस्था नहीं संभालती। इस संबंध में जावरा ओर पिपलौदा के अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत सीईओ बलवंत नलवाया द्वारा कहा गया कि पंचायत को पत्र लिख स्ट्रीट लाइट के संबंध में सुचित करता हूं स्ट्रीट लाइट्स से हो रही बिजली खपत का भुगतान पंचायत को ही करना होगा। जो बड़ी लापरवाही है।
Related Stories
November 16, 2024