मोहला,
मानपुर चौक से कोहका मार्ग जर्जर/जीर्ण-शीर्ण एवं निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धन ने लोक सुरक्षा एवं शांति तथा आवागमन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मोटरयान अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानपुर कोहका मार्ग को 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक के लिए भारी वाहन मालवाहकों को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। प्रतिबंधित अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किया गया है। राजनांदगांव की ओर से आने वाली बड़ी वाहनों के लिए अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी-कोरची-चंद्रपुर होते हुए महाराष्ट्र को जाएगी। इसी प्रकार छोटी वाहन अंबागढ़ चौकी से मोहला मानपुर होकर कोहका जाएगी। महाराष्ट्र से होकर आने वाली बड़ी वाहन चंद्रपुर-कोरची-चिल्हाटी- अंबागढ़ चौकी होते हुए राजनांदगांव को जाएगी। इसी प्रकार कोहका से आने वाली छोटी वाहन कोहका से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जाएगी।