समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
उत्तर बस्तर कांकेर 15 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के अधूरे एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी निर्माण विभागों में लंबित कार्यों की जानकारी लेते उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आहूत बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, सेतु निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत आदि विभागों में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने 15 साल पुराने शासकीय वाहनों को अपलेखन करने की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मामले में विकासखण्ड कोयलीबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल में पंचायत स्तर पर व्यक्तिगत नाडेप निर्माण, सेग्रिगेशन, कचरा संग्रहण कार्य में गत सप्ताह से कोई विशेष प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी हफ्ते तक यदि इन कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आई तो उनके विरूद्ध सख्ती से़ कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार, मनरेगा, सामाजिक अंकेक्षण, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम श्री, स्कूल जतन योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों कों आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बी.एस. उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।