गणपति महोत्सव मना कर अनंत चतुर्दशी को क्रेन के द्वारा भगवान गणेश जी का विसर्जन किया
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस नगर में अपना गणेश मित्र मंडल द्वारा 10 दिन तक गणेश महोत्सव मनाया और पूजा अर्चना की महोत्सव मैं रोज डीजे गरबे के धुन पर लड़कियों और महिलाओं द्वारा गरबा कर वही वही ओ एम जी ग्रुप द्वारा भजन संध्या व सुंदरकांड, कब्बडी , कुर्सी रेस , चम्मच में नींबू रेस, डांस प्रतियोगिता, ओर अन्य कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम ने विसर्जन कार्यक्रम मैं पूजा अर्चना व आरती का लाभ लिया देशभर में गणपति महोत्सव के चलते हर जगह ‘गणपति बप्पा का चलसमारोह निकालकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे सुनाई दे रहे थे धीरे-धीरे समय आ रहा है गणपति को विदाई देने का. ऐसे में शुभ मुहूर्त के अनुसार लोग बप्पा का विसर्जन करते हैं. 10 दिन तक बप्पा को घर में रखने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश बाबा का जल में विसर्जन किया जाता है. इस साल गणपति विसर्जन 19 सितंबर को मनाई गई. बप्पा को घर से विदा करना भक्तों के लिए काफी भावुक पल होता है. घर में परिवार के सदस्य की तरह रहने के बाद उन्हें विदा करना भक्तों को उदास कर देता है कार्यक्रम में उपस्थित ओ एम जी के सभी सदस्य और नगर के प्रबुद्धजन व बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चों द्वारा महोत्सव का आनंद व पूजा अर्चना की