मठवाला कुआं गरबा महोत्सव समिति द्वारा घट स्थापना कर नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया
*मठवाला कुआं गरबा महोत्सव में अजजा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह बाबर द्वारा आरती कर दर्शन लाभ लिया
*थांदला से विवेक व्यास की रिपोर्ट*
थांदला नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि का महोत्सव मनाया जा रहा है नगर में चार या पांच प्रमुख चौराहा पर घट स्थापना की जाती है नगर में सबसे बड़ा गरबा स्थल मठ वाला कुआं गरबा समिति द्वारा साज सज्जा एवं चल समारोह निकाल कर हिंदू रीति रिवाज हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और किसी धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में कलश को सुख-समृद्धि,ऐश्वर्य और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। बिना कलश स्थापना के कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं माना जाता है। हर वर्ष अश्विन माह के नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है। इसलिए नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करते माता की प्रतिमा के सामने कलश स्थापना कर घट स्थापना की गई नवरात्रि महोत्सव अजजा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कल सिंह भाबर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आरती कर दर्शन लाभ लिया एस डी एम तरुण जैन
एस डी ओ पी रविन्द्र राठी थाना प्रभारी थांदला बजेंद्र मालवीय तहसीलदार थांदला अनिल बघेल
मठवाला कुआं महोत्सव समिति द्वारा यजमानों का स्वागत व सम्मान किया