निप्र,जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा से करीब 6 किमी दूर गांव रेवास में स्थित अंबे माता मंदिर पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। नवरात्रि के दिनों में माता के मंदिर पर चोरी की घटना बड़ा विषय बन गया है, घटना से मिली जानकारी के अनुसार मां अंबे की मूर्ति पर पहना रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। इसके साथ ही पीतल के लड्डू गोपाल की मूर्ति भी चोर ले गए , जो दो किमी दूर खेत में मिली। शनिवार सुबह 5 बजे जब मंदिर खोला गया तो ताले टूटे हुए थे। चोरी की सूचना पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों समेत सरसी चौकी से पुलिस बल पहुंचा। जांच के दौरान सीसी टीवी में चोरों की परछाई दिखाई दे रही है। गांव में मंदिर का संचालन पाटीदार समाज द्वारा किया जाता है। मंदिर की देखरेख करने वाले कन्हैयालाल पाटीदार ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे तक मंदिर परिसर में गरबा रास का आयोजन हुआ। उसके बाद मंदिर पर ताला लगा कर सभी अपने घर चले गए। शनिवार सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। पास में रहने वाले पुजारी भेरुलाल शर्मा को उठाया। मंदिर में जाकर देखा तो मां अंबे की मूर्ति को पहना रखा 2 किलो चांदी का मुकुट, 10 ग्राम सोने की चेन, सोने का टीका 1 ग्राम, सोने की नथ 10 ग्राम अन्य आभूषण चुरा ले गए। पाटीदार के अनुसार चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपए की है। चोरी के संबंध में जानकारी मिलने के बाद सीएसपी दुर्गेश आर्मों, जावरा औद्योगिक थाना अंतर्गत सरसी चौकी प्रभारी बामनिया समेत पुलिस बल पहुंचा और मौके पर मंदिर कि जांच की वहीं आसपास खेतों के रास्ते पर सर्चिग की गई।