निप्र,जावरा भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 जयंती पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश के इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखित कार्यो को याद किया गया इस अवसर पर युवा टीम द्वारा एवं महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा साफ सफाई अभियान कर गांधी जयंती मनाई गई, युवा जनसेवक टीम द्वारा उद्बोधन में मोहित दायमा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता गांधी जी ने भारत की स्वच्छता के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हुए सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था,आज महात्मा गांधी जी चाहे हमारे बीच नहीं है,लेकिन उनके पद मार्ग पर हम सदैव चलेंगे, इस अवसर पर मोहित दायमा, लखन पंवार ,रचना गोयल,निकिता मालवीय, आयशा, राधा धाकड़, आयुष ,बोस,रवि सेन,सत्यनारायण बैरागी,राहुल कटारा, महेश बरेट,नकुल बारिया,उमेश पाटीदार,कन्हैया लाल ट्रेलर उपस्थित थे।