उन्नाव, 29 सितंबर । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के लोधाटिकुर गांव के सामने गोरखपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस के चालक को अचानक नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे मय फोर्स थाना प्रभारी ने घायलों को बस से निकलवा कर यूपीडा की एंबुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे में बस में सवार पश्चिमी चंपारण बिहार के थाना पटखवली क्षेत्र के नरवल मंझरिया निवासी साकिर अंसारी, मो. सफी अंसारी, शमशाद( 22 ) पुत्र शाबिर हुसैन व देवरिया जनपद के थाना इकौना के पलिया निवासी उमेश कुमार (33) पुत्र भूरे व ममता पत्नी उमेश कुमार को चोटें आई हैं। बस में लगभग तीस सवारियां बैठी थीं। जिन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
