सोनीपत/नई दिल्ली, 25 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोनीपत के गोहाना में आयोजित चुनावी रैली में आरक्षण और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के प्रति नफरत कांग्रेस के डीएनए में है, हरियाणा की जनता को कांग्रेस की आरक्षण विरोधी रणनीति से सावधान रहना होगा।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस राजघराने से आने वाले हर प्रधानमंत्री ने आरक्षण का लगातार विरोध किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में समाया हुआ है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि कांग्रेस राजघराने की चौथी पीढ़ी भी अब आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रही है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस की आरक्षण विरोधी चालों से सतर्क रहने का आग्रह किया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है। आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, कांग्रेस के डीएनए में है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही एससी, एसटी और ओबीसी को भागीदारी से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की बदौलत दलितों को आरक्षण दिया गया वरना दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता। जब भी कांग्रेस सरकार में रही है, उसने दलितों-पिछड़ों का हक छीना है।
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का मानना था कि दलितों को सशक्त बनाने में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर गरीब और दलित समुदायों की दुर्दशा को समझते थे और उनके लिए अवसर पैदा करने में कारखानों के महत्व को पहचानते थे। इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्टरियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है। भाजपा की नीति निर्णयों में, भाजपा के विचारों में आपको बाबा साहेब की यही सोच दिखाई देगी। दलित और वंचित समाज को उद्योगों में अवसर देकर ही सच्चा सशक्तिकरण संभव है।