संस्कृत महाविद्यालय में 50 व विट्ठल रुक्मणि गार्डन केसरबाग में 40 महिलाओं ने तलवारबाज़ी के गुर सीखे।
इंदौर – महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए, अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी ने महिलाओं के आत्म-सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 15 दिवसीय निशुल्क तलवारबाजी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की। इसी कड़ी में शहर के दो स्थानों पर शिविर आयोजित किया जिसमें महिलाओं ने मास्टर्स ट्रेनर्स से आत्मरक्षा के गुर सीखे।
इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं, छात्राओं और बालिकाओं में साहस, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास को विकसित करना है।
प्रथम चरण का लक्ष्य: इस अभियान के पहले चरण में 5000 महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है, जिसका भविष्य में प्रदेशभर में विस्तार किया जाएगा।
आयोजन के फिनाले में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है।
फिनाले और वर्ल्ड रिकॉर्ड: आयोजन के अंतिम चरण में एक भव्य फिनाले आयोजित किया जाएगा जिसमें महिलाएं एक लय में तलवारबाजी का प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी।
10 सितंबर से प्रारंभ हुए ये शिविर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी ने सभी महिलाओं से इस शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है ताकि वे आत्मरक्षा की कला में निपुण हो सकें और समाज में अपने अधिकारों के लिए मजबूती से खड़ी हो सकें।
हमारी मांग: “महिलाओं पर अत्याचार बंद हो और महिलाएं मजबूत बनें!”
शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले आगामी शिविरों में इच्छुक महिलाएं इन नंबर्स पर पंजीकरण करवा सकती हैं।
सम्पर्क:
निवेदन,
आयोजक: मुस्कान भारतीय
राकेश यादव
फाउंडर: अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी