*29 दिनों तक तेजल भक्तों ने घर-घर जाकर तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित संगीत मय कथा एवं भजन कीर्तिन किये गय*
*थांदला से विवेक व्यास की रिपोर्ट माधव एक्स्प्रेस*
नगर मे श्री सत्यवीर तेजाजी न्यास मंडल थांदला द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीय ( भादवा बीज ) तक 29 दिन तेजल भक्तों के यहां घर – घर तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित संगीत मय कथा , भजन – कीर्तन किए गए , तेजाजी महाराज की कथा का यह सिलसिला विगत 52 वर्षों से चला आ रहा हैं , इस वर्ष तेजाजी महाराज की कथा में वरिष्ठ , युवा , बच्चों , ने बहुत उत्साह से भाग लेकर कथा को आनंदित कर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा ।
उपयुक्त जानकारी तेजाजी न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़ व सचिव पंकज जागीरदार ने देते हुए बताया की तेजाजी महाराज की इस संगीतमय कथा में नगर वासियों द्वारा अपार प्रेम की वर्षा की गई हैं , आगे भी तेजाजी न्यास मंडल सभी से इसी प्रकार के सहयोग की आशा करता हैं , तेजाजी महाराज की कथा में सेवक जमनालाल राठौड़ , तेजमल राठौड़ , सुनील राठौड़ , अनिल राठौड़ , विवेक राठौड़ , बलराम राठौड़ , यश राठौड़ , रवि राठौड़ , कन्हैयालाल राठौड़ , जगमोहन सिंह , नानालाल जागीरदार , अर्जुन राठौड़ , उमेश राठौड़ , कचरू लाल राठौड़ , भोला राठौड़ , ईश्वर राठौड़ , दीपेश राठौड़ , मोहनलाल राठौड़ , राकेश राठौड़ , जयल राठौड़ , जयु राठौड़ , शुभ राठौड़ , मेहुल राठौड़ , कन्नू भाई राठौड़ , सुरेश राठौड़ बसंती लाल राठौड़ , रामचंद्र राठौड़ , योगेश राठौड़ , आनंद भाई , पप्पू भाई , नारायण राठौड़ , विनोद राठौड़ , बंटी राठौड़ , पिंटू भाई , भव राठौड़ , जियान राठौड़ , तिलक आदि ने प्रतिदिन कथा में आकर तेजाजी महाराज के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी साउंड की व्यवस्था शिवम भाई मैं बहुत ही अच्छी संभाली , मीडिया प्रभारी अक्का राठौड़ , शुभम राठौड़ , आशुतोष राठौड़ ने संभालते हुए तेजाजी महाराज की कथा का बहुत ही अच्छा प्रचार प्रसार किया कथा में तेजाजी महाराज की पूजा महेश राठौड़ द्वारा की गई इस बार कथा थांदला नगर के अलावा कुशलगढ़ , पेटलावद , काकनवानी , आदि स्थानों पर भी भक्तों द्वारा करवाए जाने पर मंडल के सदस्यों ने पहुंच कर तेजाजी महाराज की कथा का वाचन किया संगीतमय कथा में भक्तों , माताओं , बहनों ने भजनों पर नृत्य कर तेजाजी महाराज के प्रति आस्था जताई । तेजाजी न्यास मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया
Related Stories
November 21, 2024