निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील में पिपलोदा रोड़ स्थित प्राइवेट राठौर नर्सिंग होम अस्पताल के सामने कचरे व गन्दगी के ढ़ेर होने पर भी स्वच्छता मिशन के नाम पर ना आम जनता व अस्पताल प्रबंधक का ध्यान है न शासन प्रशासन का जिससे मवेशियों के द्वारा कचरे के ढ़ेर में भोज्य पदार्थों को ढूढ़ना ओर प्लास्टिक के साथ निगल जाना आम बात है ,लेकिन जिम्मेदार अपनी व्यस्थता में व्यस्त है जिसके कारण पूजनीय गाय माता के द्वारा भी कचरे के ढ़ेर में भोजन ढूंढ कर खाया जाना पशु प्रेमियों को नही दिखता ,वही बढ़ती बीमारियों व क्षेत्र में फैलते डेंगू ,मलेरिया की बीमारियों के प्रकोप पर भी न दवा का पूर्णतः छिड़काव किया जाता है,ओर न ही जागरूकता गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है,नगर पालिका द्वारा कचरा गाड़ी घूमने पर भी सार्वजनिक दुकानों पर खान-पान की चीजें उपयोग कर कचरा रोड़ पर डाल दिया जाता है, जिसके कारण सड़कों पर कचरा नजर आता हैं,मेक इन इंडिया, स्वच्छता मिशन को अनदेखा किया जा रहा है स्वच्छता को लेकर न सत्ता पक्ष में जागरूकता है न विपक्ष में जिसके कारण जावरा नगर में गन्दगी साफ नगर आती है ।आखिर कौन है इसका जिम्मेदार ?
