उज्जैन (माधव एक्सप्रेस)
भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शिक्षक-दिवस पर समाज में सराहनीय योगदान के लिए जिले के शिक्षकों एवं पत्रकारों का सम्मान राष्ट्रीय संतद्वय परमहंस डॉ. अवधेशपुरी जी महाराज एवं श्री भगवान शरण बापूजी के पावन सानिध्य में करेंगी । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. सी.पी. पाटीदार, प्रतीक व्यास एवं मुकेश पाटीदार ने बताया कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए स्थानीय होटल प्रेसीडेंट में संस्था संरक्षक भगवान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री पी. एस. राठौड़ रहेंगें । विशेष अतिथि प्रसिद्ध स्वशन रोग विशेषज्ञ डॉ. मुश्ताफ़ा सिंगापुरवाला, श्री राहुल साबू, श्री जगदीश चंद्र तिवारी, श्री एम. सुंदरम अय्यर एवं श्री भरत तहिलियानी रहेंगें । संस्था सचिव आशीषसिंह चौहान व डॉ. बी. के. मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्नति फायनेंशियल सर्विसेस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उज्जैन जिले के 30 पत्रकारों व 110 शिक्षकों को उपस्थित संतगण व अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जावेगा । संस्था अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है व मुख्य कार्यक्षेत्र ग्राम व शहरी पिछड़ी बस्तियां हैं। अपने 2 साल के कार्यकाल में संस्था ने 35 स्वास्थ्य-शिविरों के माध्यम से 16526 मरीजों का निशुल्क इलाज तथा 2875 रीगियो का आपरेशन करवाकर स्वास्थ्य लाभ दिलवाया है । कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में संस्था के मार्गदर्शक व सदस्य राष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज, डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. पिंकेश डफ़रिया, डॉ. राहुल नागर, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. शरद गोआ, डॉ. प्रवीण पण्ड्या, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. आभास शर्मा, डॉ. विजय पाटीदार, सुनील शर्मा, श्याम आचार्य, आनंद श्रीवास्तव, रुद्रेश शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील, हेमलता चौहान, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, भरत आडवाणी, आशीष यादव, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, लक्ष्मण सिंह की टीम आवश्यक तैयारियों में सहयोग कर रही है ।