31 अगस्त को अजमेर के श्री आनंद वैद्य के शास्त्रीय गायन, इंदौर की संस्था मुद्रा कथक नृत्य अकादमी का समूह कथक नृत्य तथा उज्जैन की सुश्री मयूरी सक्सेना के कथक नृत्य प्रस्तु
ujjain. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के आयोजन 19 वे अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2024 शिव संभवम के छटे शनिवार 31 अगस्त को नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा से नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना के उपक्रम में पहली प्रस्तुति श्री आनंद वैद्य के शास्त्रीय गायन की हुई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री प्रोफेसर विजय कुमार सीजी कुलगुरु, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन एवं प्रोफेसर श्री तुलसीदास परोहा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन व समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’ द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के समक्ष दीप-प्रज्जवलन कर किया गया।
दीपप्रज्वलन के उपरांत गणमान्य अतिथि का मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री राजेंद्र शर्मा“गुरूजी” द्वारा सम्मान किया गया। गणमान्य अतिथि द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे कलाकारों का सम्मान किया गया। मंच संचालन श्री दीपक कोडपे द्वारा किया