निप्र जावरा मध्यप्रदेश की जावरा विधानसभा क्षेत्र के कालूखेड़ा के क़रीब सेमलिया पहाड़ी स्थित मां अन्नपूर्णा शक्ति पीठ धर्म सभा के रुप में आयोजित कार्यक्रम में ५१०० सौ पौधा रोपण एवं गुरुकुल शिलान्यास के उपलक्ष्य में महंत श्री बालकनाथ योगी पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक तिजारा राजस्थान व कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, मौके पर उद्बोधन के दौरान मंत्री विजयवर्गीय द्वारा सनातन धर्म पर विचार व्यक्त कर कहा की अंग्रेजो ने जात पात के नाम पर भारत में फूट डालो और राज करो की नीति पर कार्य किया था आज भारत से अंग्रेज तो चले गए । लेकिन अंग्रेजो की विचारधारा के लोग जात पात के नाम पर समाज को बाटने का कार्य कर रहे हैं हिदुत्व मज़बूत हो इसलिए भूल जाइए जात पात को, मुख्य शक्ति पीठ पर लगातार तीन वर्ष से गिरी निरंजन पंचायती अखाड़ा हरिद्वार मायापुर पीठाधीश्वर के मुख्य १००८ महामंडलेश्वर मधुसूधनानंद द्वारा मां अन्नपूर्णा शक्ति पीठ सेमलिया (कालूखेड़ा )धाम पर यज्ञ किया जा रहा हैं , शक्ति पीठ पर महाकालेश्वर उज्जैन सिहस्थ प्रॉजेक्ट मद से विकास कार्य करने के लिए जावरा विधायक पांडेय को पत्र लिखने व सीएम से चर्चा कर जल्द कार्य करने की बात विजयवर्गीय द्वारा कही गई, वही महंत बालकनाथ योगी द्वारा कहा की हमारा जीवन हमें स्वय के जीवन जीने के साथ हमारा जीवन संसार को भी जीवन देना है। प्रकृति के संरक्षण के साथ अगली बार में जब भी यहां आऊं यह पहाड़ी का क्षेत्र हरा भरा जंगल के रूप में दिखाई दे। इस गरिमामयी अवसर पर सुधीर गुप्ता सांसद मंदसौर लोकसभा क्षेत्र , राजेंद्र पांडेय विधायक, हरदीप सिंह डंग विधायक ,के.के सिंह कालूखेड़ा प्रदेश कार्य समिति सदस्य , यशपाल सिसौदिया पूर्व विधायक के साथ कई धार्मिक और सामाजिक श्रोता उपस्थित रहे। मीडिया चर्चा में कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय द्वारा कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के लसुड़िया नाथी गांव से बच्ची के अपहरण मामले में अधिकारियों से चर्चा करने वहीं जावरा नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत व आर.टी.आई पर जवाब न देने की दिशा में विजयवर्गीय द्वारा भ्रष्टाचार मामले में जांच कराने की बात कहीं।