*स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारी – कर्मचारी हुए पुरस्कृत*
*फील्ड में कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने की पहल की गई*
*किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में फील्ड में जुटे हुए लोगो की मेहनत आवश्यक होती है- कलेक्टर* थांदला से विवेक व्यास एक्सप्रेस झाबुआ 15 अगस्त, 2024। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया इस वर्ष से प्रशासन द्वारा फिल्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर भविष्य मे और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में फील्ड में जुटे हुए लोगो की मेहनत आवश्यक होती है और हमारे द्वारा इस बार पुरस्कृत करने मे प्रशासन को अन्तिम कड़ी को भी जोड़ा गया है।
पुरस्कारो की श्रेणी में बड़ी संख्या में एएनएम, आंगवाड़ी कार्यकताओं, सीएचओ, पटवारी एवं अन्य का नाम है जो भविष्य में कार्य करने को प्रोत्साहित करेंगे। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े कार्यालय कलेक्टर जिला साक्षरता प्राधिकरण झाबुआ कुमारी अंशा भूरिया विकासखंड झाबुआ महेश भूरिया विकासखंड झाबुआ प्रीति डामोर विकासखंड रामा धर्मेंद्र करण राणापुर कमलेश ताहेड मेघनगर प्रताप पलासिया मेघनगर प्रमिला मूनिया थांदला राकेश डाबी थांदला कैलाश गोयल पेटलावद मेजर सिंह राठौड़ पेटलावद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने सभी सम्मानितों को बधाई दी थांदला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव थांदला बीआर सी संजय सिकरवार पेटलावद बी आर सी रेखा गिरी थांदला ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा प्रकाश पालीवाल झाबुआ द्वारा सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई दी राकेश डाबी को प्रशस्ति पत्र मिलने पर गुलाब सिंह डावर दिनेश चौहान जसवंत सिंह डामोर संयम शर्मा अजय जोशी कुलदीप सिंह झाला रवि श्रीवास्तव उदय सिंह मीणा हरिश डामोर नियाज इदरीश प्रेम सिंह हेमसिंग संयम शर्मा अजय जोशी उदय सिंह मीणा सुरेश वर्मा सुनील सोनी दिलीप प्रजापत प्रशान्त सिंघाड प्रदीप खड़िया रामसिंह सोलंकी रामचंद्र भूरिया सुरेश पाटीदार प्रेमसिंह चुड़ावत बलवीर सिंह डामोर सीतू भूरिया आदि ने बधाई दी है।