निप्र, जावरा मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा स्थित शासकीय अस्पताल की स्थिति विगत कई वर्षों से चिंताजनक होती जा रही है, जहां क्षेत्रीय जावरा विधायक को मीडिया सूत्रों से डॉक्टरों की अनुपस्थिति कि जानकारी के बाद अस्पताल का उपस्थिति रजिस्टर जांच पर चार डॉक्टरों की अनुपस्थिति दर्ज करना एक गंभीर विषय को तर्क दे रहा है, विगत कई वर्षों पूर्व जिस अस्पताल में सर्जन हुआ करते थें आज वहां सिर्फ एम.बी.बी.एस डॉक्टरों का ठिकाना हैं बावजूद इसके डॉक्टरों को शासकीय अस्पताल में आते मरीजों से ज्यादा लाभ नज़र नहीं आता इसी लिए शायद वे बाहर अपने संचालित अस्पतालों पर इलाज कर बड़ा लाभ कमाने के लिए अग्रसर है , जिसके चलते ज़िला शासकीय अस्पताल प्रबंधक से लेकर उन्हें जिम्मेदार अधिकारियों और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा किसी कार्यवाही का भय नहीं रहता, आम जनता द्वारा चर्चा का विषय है की कहीं इन्हें भीतर से संरक्षण प्राप्त तो नहीं जिसके चलते सिर्फ बाहरी औपचारिकता के औचक निरीक्षण किए जाते हैं।